जौनपुर। सीएमओ रामजी पाण्डेय ने बात चीत के दौरान कहां कि डायबिटीज भारत देश मे महामारी का रुप ले लिया है।हर बारह व्यक्ति पर एक व्यक्ति मधुमेह रोग से ग्रसित है।हर साल दस लाख लोग इस रोग से पीड़ित हो रहे है। मडियाहू में गुरुवार को दोपहर में वे मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली व तहसील परिसर में आयोजित गोष्ठी में भाग लिये। इस दौरान सतगुरु दर्पण ने उनसे विशेष बातचीत की। उन्होंने कहां कि यह साइलेन्ट किल्लर है।कहां कि इन्डीया वर्तमान समय में मधुमेह की राजधानी हो गया। उन्होंने कहां कि बार,बार पेशाब होना, ज्यादा प्यास लगना, बहुत भूख लगना मधुमेह का लंछण है। बताया कि यह रोग घातक है। इसमें आख की रोशनी जा सकती है,किडनी फेल हो सकती है। हार्ट प्रभावित हो सकता है।कहां कि तनाव मुक्त जीवन,प्राणायाम, पैदल चलना,सीजनल अनाज का सेवन करके काफी हद तक इस रोग से बचा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रुप से डाक्टर राजीव यादव,नोडल एनसीडी, डा.भूपेन्द्र डा.दीप्त डा.अनिमेश सिंह, लैब टेक्नीशियन,शतीश पटेल,डाक्टर प्रतिमा सिंह, के.के सिंह बार एसोसिएशन अध्यक्ष, बीएल यादव महामंत्री सहित सैकड़ों आशा कार्यकरती उपस्थित रही। जेडी सिंह
भारत में मधुमेह ने लिया महामारी का रुप,हर वर्ष दस लाख लोग हो रहे शिकार