मडियाहू। जौनपुर। अब पत्रकारों की अहमियत पहले जैसी नहीं रही,मडियाहू में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नेता जन मंच पर बैठे थे लेकिन पत्रकार खड़े होकर समाचार संकलन कर रहे थे। अक्सर पहले ऐसा देखा जाता था पत्रकारों को बैठने की व्यवस्था रहती थी। खबरों के भाग दौड़ में पत्रकार अपने अहमियत को समझे।
पत्रकारों की अहमियत पहले जैसी नहीं रही है