उत्तर प्रदेश सरकार की नेक पहल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा, सांसद, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 75 युवा जोड़े दंपत्ति बन गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की

मडियाहू।जौनपुर। नगर के वैष्णो मैरेज हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्य संपन्न हुआ। जिसमें 75 युवा जोड़े दंपत्ति बन गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। खुशी का माहौल रहा।बैन्ड बाजे शगुन का संदेश दे रहे थे। घराती,बराती का आत्मिक मिलन प्रेम के भाव को दर्शा रहा था। मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, विधायक डाक्टर लीना तिवारी,नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने मंडप में बैठे दूल्हा,दुल्हन को आशीर्वाद रुप में गिफ्ट प्रदान किये। अवसर पर सांसद ने अपने उदबोधन में कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह नेक कार्य गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने वर वधु के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की। जौनपुर पत्रकार संघ के मडियाहू तहसील ईकाई के अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा ने दंपत्तियों को मंगलमय जीवन व्यतीत की शुभकामना दी। अवसर पर उपजिलाधिकरी कौशलेन्द्र मिश्र,सीओ अवधेश शुक्ल,सुदर्शन राम तहसीलदार,विकास खण्ड अधिकारी रामनगर नरेंद्र प्रताप सिंह,राधेश्याम यादव एडीओ पंचायत,इ.सात्विक तिवारी,चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू,अरविंद सिंह दारा,कमाल फारुकी,लुट्टुर सिंह,दयाशंकर सिंह,वर्राह,कैलाश पटेल कुत्तुपर प्रधान,व्रम्हदेव गिरि प्रधान खेतापुर आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह