बामसेफ की बैठक में बहुजन समाज के सर्वागीण विकास पर चर्चा

जौनपुर।   मड़ियाहू तहसील मुख्यालय स्थित वरिष्ठ बामसेफ अजय शर्मा के निवास पर बामसेफ विधानसभा की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। जिसमे बहुजन समाज के सर्वांगीण विकास मे बाधक भारतीय सामाजिक पाखंडवाद के सापेक्ष तथागत भगवान गौतमबुद्ध और विश्वरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सर्वांगीण विकासवाद के मार्ग पर चलकर बहुजन समाज को गोलबंद करने पर वृहद् चर्चा हुई। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत मढ़ी के बौद्ध विहार समिति द्वारा सामाजिक कुरूतियो जैसे. शराब, मांस, मृत्युभोज से सम्बंधित आयोजनों से बिरत रहकर उससे बचत की गयी धनराशि से विशाल सामाजिक परिवर्तन सभागार का निर्माण बहुजन कल्याण हेतु कराया जा रहा है। इस सराहनीय व अनुकरणीय कार्य से प्रभावित होकर अवकाश प्राप्त खंडविकास अधिकारी  रामसुंदर भारती एवं जिलापंचायत सदस्य अजय भारती निवासी ग्राम व पोस्ट बुजुर्गा, मड़ियाहू, जौनपुर के द्वारा रूपया 11000(ग्यारह हजार )बौद्ध विहार मढ़ी के अध्यक्ष बाकेलाल गौतम को प्रदान किया गया।  अवसर पर बामसेफ  जिला संयोजक श्रीमती संजू चौधरी, प्रदेश सचिव भारतीय बौद्ध महासभा उत्तरप्रदेश डा.बलजोर भारती, वाराणसी मण्डल, अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा  दूधनाथ गौतम, वरिष्ठ बामसेफ  बेचनलाल प्रधानाध्यापक, श्रीमती डा. विनाशर्मा व वरिष्ठ प्रबुद्धजन उपस्थित रहे