। जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। उनके व्यक्तित्व की चर्चा हुई और उन्हें प्रखर नेता,ओजस्वी वक्ता और महान कवि बताया गया। नेवढिया भाजपा मंडल की ओर से आयोजित तरती गांव स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवासी रवीन्द्र दूबे ने कहां अटल जी महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी यश और कीर्ति का आलोक आज हमें सुशासन की ओर चलने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहां कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहां कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर उस व्यक्ति को मिल रहा है जो उसके हकदार हैं। कार्यक्रम को भाजपा नेवढिया मंडल अध्यक्ष मोहन राजभर ने भी संबोधित किया और कहां भाजपा सुशासन की नीति अपनाकर हर किसी के खुशहाली और विकास के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह,सुनील सिंह,विजय कुमार पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष,इन्दुबाला सिंह,राजेश दूबे, पिन्टू तिवारी, वृजनारायण दूबे, कन्हैयालाल पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,शिवम् दूबे,नरेन्द्र शुक्ला, प्रदीप सिंह,उदयभान सिंह आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अटल जी की कविता का भाव दिल को छूने वाली है। आत्मा की आवाज है। कुछ काटों से सज्जित जीवन,प्रखर प्यार से वंचित यौवन,नीरवता से मुखरित मधुबन,परहित अर्पित अपना तन मन,जीवन को शत,शत आहुति में जलना होगा,गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा। कार्यक्रम के अन्त में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार मिश्र,मुन्नु गुरु ने आये हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। जेडी सिंह
जीवन को शत-शत आहुति में जलना होगा,गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा