खेलकूद को बढ़ावा,गावों में बनेगा मिनी स्टेडियम


 रामनगर । खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन तत्पर हो गया है।  ग्रामसभा में  खेलकूद के मैदान के नाम से पहले से जमीन आवंटित है उसकी खोज खबर प्रशासन की ओर से लिया जाने लगा है। खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है गावों में खेलकूद को बढ़ावा मिले। जिससे युवाओं में  खेलकूद के लिए रुझान बढ़े और उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। उन्होंने कहां कि विकास खण्ड के 99ग्राम सभाओं में जिन जगहों पर पहले से खेलकूद के लिए  भूमि आवंटित है। उसका कायाकल्प किया जायेगा। कहां कि बालीबाल,फुटबॉल,कबड्डी, के लिए अच्छे से मैदान को तैयार किया जायेगा साथ ही दौड़ के लिए ट्रैक बनेगा। जिन ग्राम सभाओं में मानक के अनुसार जमीन उपलब्ध है वहां मिनी स्टेडियम बनेगा। ग