जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह 29 जनवरी बुद्ववार के दिन 11बजकर तीस मिनट पर नगर पंचायत मड़ियाहू के कोतवाली गेट के पास बने सीसीटीवी कैमरा कन्ट्रोल रुम का उदघाटन करने आ रहे है। आना तो मंगलवार को था। लेकिन किसी व्यस्तता के कारण नहीं आ सके। मड़ियाहू नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना फारुकी ने बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहां कि जनपद का पहला नगर पंचायत मड़ियाहू है जहां सीसीटीवी कैमरा नगर पंचायत के लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर के छत्तीस स्थानों पर लगाया गया है। जबकि दो कैमरे पीटीजेड के लगे है। कहां कि पीटीजेड कैमरे में कैद की गयी वीडीओ की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है और दूर तक की उम्दा वीडियों कवरेज करता है, पीटीजेड कैमरों में स्टेटिक आइपी के जरिये मोबाइल फोन पर कहीं से भी नगर में आने जाने वालों लोगों की हरकत पर नजर रख सकेंगे,बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लैपटाप या स्मार्ट फोन पर कनेक्ट कर के देखा जायेगा।बातचीत के दौरान काजी मोहम्मद ईशा फारुकी,शहजादे,मोहम्मद जहांगीर, गौरीशंकर सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
36सीसीटीवी और दो पीटीजेड कैमरों की नजर में होगी नगरपंचायत मड़ियाहू के लोगों की हिफाजत,जिलाधिकारी करने आ रहे कन्ट्रोल रुम का उदघाटन