रामपुर। जौनपुर। हृदय नारायण शिवमंगल ऐकेडमी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मड़ियाहू की विधायक डा. लीना तिवारी ने कहां कि विकास करने का इरादा है जिसे पूरा कर रही हूं। रामपुर को नगरपंचायत बनाये जाने से आप लोग खुश है लेकिन मैं खुश नहीं हूँ थोड़ी लालच बढ़ गयी है। अब इसे नगरपालिका बनाये जाने का प्रयास शुरु हो जायेगा। नगरपंचायत की औपचारिकता पूरी होने और विकास के लिए धन आवंटन के बादआगे की सोच को बढ़ाया जायेगा।उन्होंने कहा कि मड़ियाहू विधान सभा छेत्र के विकास के लिए पूरी उर्जा लगा दूंगी। कहां कि मैं अपने आपको कभी विधायक नहीं माना। सिर्फ माना तो सेवक। रामपुर की सड़क बेहतर होगी,नाली की समस्या खत्म होगी। विवाह भवन बनवाने का इरादा है जगह की दरकार है। कहां कि राजनीति में आने पर चुनौतीओ का सामना करना पड़ा। लेकिन जनता के सहयोग और स्नेह से उर्जा मिला और कामयाबी मिलती गयी। बस स्टैंड जल्द उपलब्ध होगा। खेमापुर में रैन बसेरा बनेगा। नेक इरादा सदैव पूरा होता है। बस लगन लगीं रहे। कार्यक्रम को युवा नेता सात्विक तिवारी, डा.अजय सिंह,विनोद जायसवाल प्रमुख रामपुर,छेदी जायसवाल प्रधान रामपुर,उदय पटेल,राजनाथ पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर पटेल,शिवशंकर गुप्ता, डा.वेद प्रकाश,देवीशंकर दुबे,हरि लाल गुप्ता,रामविलास,मानिक सिंह,लोरिक सोनकर,उदयराज पटेल,प्यारे लाल बिन्द सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
इरादों की कामयाबी में जनता का सहयोग,मड़ियाहू के विकास के लिए लगा दूंगी पूरी उर्जा,डा.लीना तिवारी