राज्यमंत्री ने पानदरीबा में किया डूडा के इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्यो का शिलान्यास।
* प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से ली आवास के सम्बन्ध में जानकारी।
जौनपुर। गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 सरकार द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/अनु0जाति मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत पानदरीबा वार्ड हेतु स्वीकृत तीन इण्टरलाकिंग निर्माण कार्यो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड पान दरीबा में उमेश गुप्ता के मकान से लड्डन सिण्टू के मकान होते हुए उमेश के घर तक, इसी वार्ड के मो0 मिसिरपुर में सतीश वर्मा के मकान से मिसिरपुर शिवालय तक तथा प्रेमराजपुर में जयहिन्द मौर्या के मकान से विवेक के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य नागरिकों की मांग पर स्वीकृत कराया गया है। उपरोक्त सभी कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर द्वारा कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में इण्टरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य होने से इस मुहल्ले के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 सरकार द्वारा डूडा के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करने के पश्चात परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से उनके आवास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि यह योजना पूर्णतया निःशुल्क है, किसी को भी पैसे न दें। यदि कोई पैसा मांगता है तो मुझे अवगत करायें। इस अवर अभियन्ता महेन्द्र कुमार फरीदवार, रवीन्द्र यादव उर्फ रवि, बृजनन्दन स्वरूप, डा0 रामसूरत मौर्य राजदेव यादव, सुनील यादव, शशि मौर्या, जे0ई0 अखिलेश यादव राजेन्द्र मिश्र, रमेश यादव, ठेेकेदार अजय यादव, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

* प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से ली आवास के सम्बन्ध में जानकारी।
जौनपुर। गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 सरकार द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/अनु0जाति मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत पानदरीबा वार्ड हेतु स्वीकृत तीन इण्टरलाकिंग निर्माण कार्यो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड पान दरीबा में उमेश गुप्ता के मकान से लड्डन सिण्टू के मकान होते हुए उमेश के घर तक, इसी वार्ड के मो0 मिसिरपुर में सतीश वर्मा के मकान से मिसिरपुर शिवालय तक तथा प्रेमराजपुर में जयहिन्द मौर्या के मकान से विवेक के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य नागरिकों की मांग पर स्वीकृत कराया गया है। उपरोक्त सभी कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर द्वारा कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में इण्टरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य होने से इस मुहल्ले के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 सरकार द्वारा डूडा के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करने के पश्चात परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से उनके आवास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि यह योजना पूर्णतया निःशुल्क है, किसी को भी पैसे न दें। यदि कोई पैसा मांगता है तो मुझे अवगत करायें। इस अवर अभियन्ता महेन्द्र कुमार फरीदवार, रवीन्द्र यादव उर्फ रवि, बृजनन्दन स्वरूप, डा0 रामसूरत मौर्य राजदेव यादव, सुनील यादव, शशि मौर्या, जे0ई0 अखिलेश यादव राजेन्द्र मिश्र, रमेश यादव, ठेेकेदार अजय यादव, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।