जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के बासापुर खेल मैदान पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें नामी- गिरामी पहलवानों ने भाग लिया और कुश्ती लड़ा। कुछ जीते तो कुछ हारे। कुछ पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। मंगलवार दिन 31 दिसम्बर 2019 को लगभग ग्यारह बजे के आस-पास में खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कुश्ती दंगल का उदघाटन किया और फिर पहलवान अखाड़ा के पास फिरकने लगें। दंगल शुरु हुआ। अखाड़ा पर पहलवान आते, उपस्थित सम्मानित जन भी जाते, सम्मान में सर पर पगड़ी बाधी जाती फिर सम्मानित जन द्वारा पहलवान द्वय से हाथ मिलवाया जाता था फिर कुश्ती शुरु होती। एक निश्चित समय निर्धारित था।जो उस बीच पटक लिया तो पटक लिया नहीं तो कुश्ती बराबर पर छूट जाती थी। एक से बढ़कर एक कुश्ती हुई। हजारों लोगों की भीड़ कुश्ती दंगल का आनंद ले रहे थे और दांव पेंच में उलझे पहलवानों को ललकार रहे थे शाबस बहादुर शाबस। इस अवसर पर बातचीत के दौरान रामनगर प्रमुख अरविंद सिंह ने कहां कि कुश्ती दंगल के खेल से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। कहां कि कुश्ती से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।आत्म विश्वास,धैर्य, अनुभवशीलता को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहां कि कुश्ती एक अति प्राचीन खेल,कला एवं मनोरंजन का साधन है।कुश्ती का खेल दो लोगों के बीच खेला जाता है।प्रमुख ने खेल मे आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया और कृतज्ञता जाहिर की। कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश सिंह प्रधान खोराबीर और हजारा सिंह पहलवान थे। इस अवसर पर मुख्य रुप से अपूर्व तिवारी प्रबंधक, विनय सिंह, झगडू, चन्द्रभान यादव प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर,दिनेश सिंह बनेवरा, लुट्टुर सिंह, दयाशंकर सिंह, रमेश कन्नौजिया, कन्हैयालाल पाण्डेय,राधेश्याम यादव एडीओ पंचायत,अरुण यादव ग्राम विकास अधिकारी,इन्द्रमणि पाठक आदि सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
कुश्ती से शारीरिक और मानसिक होता है विकास और भाईचारा को मिलता है बढ़ावा,प्रमुख