लायन्स क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जिलाधिकारी ने की सराहना

*सिंहनाद पत्रिका का जिलाधिकारी ने किया विमोचन*


         जौनपुर। लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321 ई की पत्रिका सिंहनाद का विमोचन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लायन्स क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना किया।


कैबिनेट सचिव सै मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में लायन्स क्लबों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की गतिविधियां व रिपोर्ट सिंहनाद मासिक पत्रिका में प्रकाशित होता है। और कोई भी पत्रिका उस संस्था का दर्पण होता है।


लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा करंजाकला ब्लाक के कुपोषित व क्षयरोग ग्रसित बच्चों को सेवा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए महामहिम ‘राज्यपाल उ. प्र’. व ‘जिलाधिकारी’ द्वारा विगत दिनों अभिप्रेरणा पत्र से सम्मानित किया गया था। इस सिंहनाद पत्रिका के कवर पर वो ही फोटो प्रकाशित हुई हैं।


          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व डा.सुनील कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रनाथ मिश्र, रीजन चेयरमैन शत्रुन मौर्य, जोन चेयरमैन अशोक मौर्य,रामकुमार साहू, मनोज चतुर्वेदी, आदि लोग उपस्थित रहे।