पुण्य तिथि पर माँ को किया गया याद, दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, 250 गरीबों में वितरण किया गया कम्बल



 


जौनपुर। जिले के नवापुर गांव में स्व.आशा सिंह पत्नी बंशबहादुर सिंह की छठवी पुण्यतिथि पर लगभग 250 गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया गया। एक तरफ जहां माँ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी वहीं गरीबों में खुशी बाँटी गयी। मंगलवार 31 दिसम्बर 2019 को  दोपहर में समाजसेवी अजय सिंह पप्पू के आयोजकत्व पुण्य तिथि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुनीता सिंह ग्राम प्रधान ने कहां कि माँ का पुण्य है जो आज फलित हो रहा है। उन्होंने कहां कि गांव के लोगों ने सेवा का अवसर दिया है वह फर्ज निभा रही हूँ। माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों में कम्बल वितरण किया जाना सबसे नेक कार्य है। कहां कि गरीबों,असहायो, बेसहारो के जीवन स्तर को उंचा उठाना और उन्हें खुशहाल बनाना ही मेरे जीवन  का मूल उद्देश्य है। राम लाल और काली प्रसाद ने कहां कि प्रधान की सोच अच्छी है। गरीबों के हित का ख्याल रखती है। कम्बल मिला हम सभी को खुशी हुई। बस यही दुआ है प्रधान नेकी की राह पर चलते हुए गांव के विकास में संलग्न रहे।इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्र, मुन्नु गुरु, लुट्टुर सिंह, दयाशंकर सिंह, मोहन राजभर,विजय कुमार पटेल आदि ने भी अपने हाथों कम्बल वितरित किये। डा.संजय सिंह, भाजपा नेता दिव्याशु सिंह, सत्यम सिंह, अखिल भारतीय छत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,कन्हैयालाल पाण्डेय, शिवशंकर सिंहआदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।  संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।