रामपुर को नगरपंचायत बनाये जाने की लोगों में खुशी, विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

मड़ियाहू। जौनपुर। रामपुर को नगरपंचायत बनाये जाने की लोगों मे खुशी है। शुक्रवार दोपहर में विधायक डा. लीना तिवारी रामपुर पहुंची। लोगों ने जोरदार स्वागत किया और नगरपंचायत बनाये जाने की बधाई दी और उनके अथक प्रयास की सराहना की। इधर विधायक ने बाजार में पैदल चलकर लोगों से आशीर्वाद ली और लोगों का कुशलक्षेम जानी। जगह जगह लोग पहले से माला फूल लेकर खड़े थे। जैसे ही विधायक जी उनके पास पहुंचती वैसे ही लोग माला पहनाकर खुशी का इजहार करते। बैन्ड बाजा बज रहा था। पटाखे फूट रहे थे। काफी संख्या में लोग विधायक के साथ पैदल चल रहे थे।भारत माता की जय के नारे भी लग रहे थे।