जौनपुर। शुगर महामारी का रुप ले सकता है,कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे है। कुछ मनुष्य स्वास्थ्य के प्रति बेहद लापरवाह दिख रहे है। एनसीडी प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र तरती के सीएचओ विजय कुमार ने बताया कि पच्चास लोगों की जांच हुई, जिसमें अधिकांश लोगों में मधुमेह के लछंण पाये गये। साथ ही हाइ बीपी और लो बीपी की शिकायत है। शुगर लेबल कम करने के लियें महकमे ने नसीहत दी कि चावल न खाये,तली चीजें खाने से बचे,हाइ बीपी है तो समोसा और पुड़ी से परहेज करें। शुगर लेबल 140 तक होना चाहिए। जबकि रेन्डम जांच में लोगों का शुगर लेबल 200 से उपर पाया गया। संजय सिंह, विमला सिंह,निर्मला सिंह,ममता सिंह,कपिल देव मिश्र, देवेन्द्र सिंह,दशरथ सिंह सहित दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य चेकप किया गया। आशा कार्यकरती संगीता सिंह उपस्थित रही। जेडी सिंह
शुगर ले रहा महामारी का रुप, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बनी रही तो भविष्य खतरनाक हो सकता है