जौनपुर। श्री राम जानकी मन्दिर नेवढिया में भक्ति की रसधार से श्रद्धालु जन, साधु-सन्त,महात्मा आत्मा को तृप्त कर सकेंगे। पावन भाव ईश्वर की सहज अनुभूति का अनुभव कराती रहेगी। महंत श्री श्री 1o8 श्री घनश्याम दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 12फरवरी 2020 को श्री राम महायज्ञ,श्री रामजानकी,शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के साथ 20फरवरी तक भारत प्रसिद्ध रामलीला मैहर मण्डल चित्रकूट द्वारा मंचन सायं सात बजे से ग्यारह बजे रात्रि तक किया जायेगा।13फरवरी को मंडप प्रवेश,वेदी पूजन,अधिवाश आदि होगा। 14 फरवरी को पूजनो उपरान्त नगर भ्रमण और प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा, 15फरवरी 2020 को प्रतिष्ठापित मूर्ति में शक्ति जागृत हेतु पूजन और भव्य अभिषेक के साथ नाना विधि पाठ होगा,19फरवरी 2020 तक दैनिक पूजन का क्रम चलता रहेगा,20फरवरी को पूर्ण आहूति और विशाल भण्डारा के साथ साधुओं की विदाई होगी, धार्मिक आयोजन के यजमान श्री अखिलेश प्रसाद अध्यक्ष समझौता आयोग भारत सरकार ( आयकर एवं धनकर) नई दिल्ली होगें,भगवान के भक्तों के स्वागत में स्वामी वैष्णव दास जी महाराज राजस्थान,स्वामी रामकिशुन जी महाराज,स्वामी शंकर दास जी महाराज एवं श्री रामजानकी मंदिर परिवार तत्पर रहेगा, यज्ञ को सफल बनाने के लिए आप सभी महानुभाव सहभागी बन पुण्य के भागी बने। सीताराम
बाजार नेवढिया के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन ,भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होगा रामलीला का मंचन