मुबंई। विक्रम प्रताप सिंह को शिवसेना पार्टी द्वारा मीरा भाईंदर महानगर पालिका में नगर सेवक बनाया गया है। शुभचिंतकों में खुशी है।सोशल मीडिया में बधाई देने का क्रम जारी है। श्री सिंह ने बातचीत के दौरान कहां कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का आत्ममीय लगाव है। करोड़ों लोगों का गुजर-बशर इस प्रदेश से हो रहा है। भारत देश का मुम्बई ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादे उत्तर भारतीय प्रवास करते है। सबका अपना-अपना व्यवसाय व नौकरी है। कहां कि यूपी के लाखों परिवार में खुशी के दीपक मुबंई की वजह से जल रहे है। उनसे जब पूछा गया कि आखिर शिवसेना ने क्यों आपकों नगर सेवक बनाया तो उन्होंने कहां कि शिवसेना महाराष्ट्र की मूल पार्टी है। मुबंई के विकास में जिसका महत्वपूर्ण योगदान है। कहां कि सन 2002में मै यहां आया तभी से समाज सेवा से जुड़ा और अनवरत सामाजिक कार्यों में रुचि रहा। आज भी है। उन्होंने कहां कि शिवसेना ने मुझे नगर सेवक बनाकर उत्तर भारतीयों का सम्मान किया है। कहां कि शिवसेना राष्ट्र धर्म और जनमानस के विकास के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहां कि आप सरल व्यक्तित्व के है। हिन्दी भाषी लोगों से स्नेह रखते हैं तभी तो मुझे नगर सेवक बनाया गया। कहां कि हिन्दी भाषी लोगों को सम्मान दिलाना और भाईचारा को बढ़ावा देना साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा मूल उद्देश्य है।विक्रम प्रताप सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद विधानसभा छेत्र के बदलपुर राजेपुर गांव के मूल निवासी हैं।आपके पिता श्री रमापति सिंह पूर्व प्रधान रहे। पारिवारिक पृष्ठभूमि में सम्मानित परिवार के रुप में जाना जाता है। थाने के उत्तर भारतीय शिवसेना नेता शशि यादव,व सिंगर अमर सिंह ने श्री सिंह के नगर सेवक बनने पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण