कैंसर का सर्वोत्तम उपचार हैं बचाव,शुरुआती स्टेज पता चल जाय तो उपचार संभव,डा.अजीत कपूर

*कैंसर का शुरूआती स्टेज में पता चल जाए तो उपचार सम्भव- डॉअजीत कपूर*


*कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव हैं*


        जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर द्वारा होटल रिवर व्यू में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष अमित पांडेय व नीलम पांडेय ने लोगो का स्वागत किया। इस अवसर पर लायनेस मंडलाध्यक्ष ममता उपाध्याय ने कहां कि कैंसर एक खतरनाक व जानलेवा रोग हैं।कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। परन्‍तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारम्भिक अवस्‍थाओं में किया जावें तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। कैंसर का सर्वोतम उपचार बचाव है। यदि मनुष्‍य अपनी जीवन-शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60 प्रतशित मामलो में कैंसर होने से पूर्णतः रोका जा सकता है। 


वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत कपूर ने कैंसर के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यदि कैंसर का शुरुआती स्टेज में ही पता चल जाए तो इसका उपचार संभव है। उन्होंने इसके प्रमुख लक्षण बताया कि गाठ बनना, असामान्य रक्त स्राव होना, लंबे समय से खांसी, किसी मस्से के रंग व आकार में बदलाव या उसमें खून आना, घाव का ठीक न होना, वजन कम होना और मल-मूत्र की आदतों में बदलाव होने पर कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। भारत में पुरुष सबसे ज्यादा फेफड़े, मुंह, गले, आंत व आमाशय के कैंसर से प्रभावित होते हैं। महिलाएं बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट, गॉल ब्लैडर व भोजननली के कैंसर से ग्रसित होती हैं। डॉ अजीत ने कैंसर की रोकथाम हेतु बताया कि दोहरा, ध्रूमपान, शराब व तम्बाकू का सेवन न करें। कम वसा वाला भोजन करें, फलों और समूचे अनाजों का उपयोग अधिक करे, नियमित व्यायाम करें, तनाव मुक्त रहें। आगे डा अजीत कपूर ने बताया कि कैंसर से बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। कैंसर के 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों का फर्स्ट स्टेज में इलाज हो सकता है, सेकंड स्टेज में यह अनुपात करीब 70 प्रतिशत है, तीसरे चरण में 40 प्रतिशत और चौथे चरण में 10 प्रतिशत से भी कम रह जाता है। आजकल कई तरह के कैंसर को गंभीर लेकिन काबू में आने लायक बीमारी माना जाता है जिन्हें कैंसर के अलावा किसी भी दूसरे गंभीर रोगों की तरह दवाओं से कई साल तक काबू में रखा जा सकता है। 


संचालन कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पररीजन चेयरमैन शत्रुन मौर्य, जोन चेयरमैन अशोक मौर्य हेमा श्रीवास्तव, ज्योति कपूर, पूजा त्रिपाठी, मेघना रस्तोगी, मिदहत फात्मा, कविता वर्मा, शोभना बैंकर, प्रीति श्रीवास्तव, सोना बैंकर, प्रीति गुप्ता, कल्पना सिंघानिया आदि लोग उपस्थित रहे।