मड़ियाहू। जौनपुर। पूर्व मंत्री बंशनारायण सिंह पटेल उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसील छेत्र के पार्कों के सुन्दरीकरण व नये पार्क बनाने के लिए वन मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें वन विभाग द्वारा आख्या माँगी गयी है। छेत्रीय वनाधिकारी गौतम प्रसाद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को लगभग बारह से तीन बजे के बीच पहले से बने पार्को व नये बनने वाले पार्कों का स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहे है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहां कि पूर्व मंत्री के पहल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार ने आख्या माँगी है कि कौन,कौन सा कार्य पार्कों के जीर्णोद्धार और नया पार्क बनाने में हो सकता है। कहां कि स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। रिपोर्ट जल्द ही भेज दिया जायेगा। बताया कि बाजार नेवढिया के उत्तर पट्टी ग्राम सभा स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजा संग्राम सिंह की स्थल का निरीक्षण किया तो स्थानीय लोगों ने संग्राम सिंह के वीरता की कहानी बतायी। बताया कि स्थान पर तालाब है जिसकी सीढी बन जाय, तालाब के भीटा के चारों तरफ सीमेन्टेट ईट की सड़क बन जाय तो काफी हद तक सुन्दरता दिखने लगेगी। बच्चों के खेलने के लिये जगह-जगह झूला लग जाय और युवकों के लिये व्यामशाला बन जाय,बोरिग हो जाय, संग्राम सिंह के नाम से गेट बन जाय,गोलहट बन जाय, किनारे, किनारे शोभादार वृक्ष लग जाय। कुछ ऐसी ही रिपोर्ट भेजने की संभावना है। बताया कि संग्राम सिंह के स्थल के सौन्दरीकरण में अनुमानित लागत लगभग तीस लाख खर्च हो सकता है। पूर्व मंत्री ने रामपुर विकास खण्ड के जमालापुर वाराणासी मार्ग स्थित बेनीपुर,जीतापुर, सिहोरीबीर,अम्बेडकर पार्क के जीर्णोद्धार की मांग की है। जीतापुर परशुपुर इण्टर कालेज के पास गोस्वामी तुलसीदास,कटौना में श्री राणा प्रताप सिंह, बाजार नेवढिया के उत्तर पट्टी ग्राम में संग्राम सिंह के नाम का नया पार्क बनाने का प्रस्ताव रंखा है।जमालापुर वसुई नदी पुल के पास सीर में बने पार्क के जीर्णोद्धार की बात कहीं है। मड़ियाहू तहसील छेत्र में बने पार्क दयनीय दशा में है। जो न तो बैठने लायक है न बच्चों के खेलने लायक है। पूर्व मंत्री बंशनारायण सिंह पटेल की पहल सराहनीय है।
पूर्व मंत्री बंशनारायण सिंह पटेल की पहल,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजा संग्राम सिंह के स्थल पर बनेगा भव्य पार्क,छेत्रीय वनाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण