आत्मिक संपत्ति मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी, लाकडाउन है भगवान का भजन करिये, घर में रहिये,कोरोना का होगा अंत

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉


*ॐ श्री सत गुरुदेव भगवान की जय !* 


 *ॐ श्री परमात्मने नमः!!* 


  *!! भजन कैसे करें !!* 


     *आत्मिक पूजी कैसे प्राप्त करें ।* 


  *कबिरा हरि के रूठीए , गुरु की शरण जाए ।* 
 *कहे कबीर गुरु रूठिये , हरि नहीं होत सहाय ।।* 
 *यह तन विष की बेलरी , गुरु अमृत की खान ।* 
 *शीश दिए सतगुरु मिले , तबहु सस्ता जान ।।* 


      मनुष्य अपने जीवन में बहुत कुछ पाना चाहता है । वो खोना नहीं चाहता , आदमी पाना चाहता है , लेकिन वास्तविकता यह है कि जीवन भर पाने वाला मनुष्य अंत में खाली हाथ बिदा होता है । मतलब सब कुछ खोके । सभी मनुष्य महापुरुषों ने एक ही बात कही । बिना आत्मिक संपत्ति के न तो भौतिक क्षेत्र सफल रहा है  और ना आध्यात्मिक क्षेत्र आपके पास पैसा है । आप उस पैसे से शराब भी पी सकते हैं दूध भी पी सकते हैं दोनों में सहयोग करता है । आत्मिक संपत्ति दोनों क्षेत्र में हमारा सहयोग करती है । और बगैर आत्मिक संपत्ति के सृष्टि में आज तक कोई व्यक्ति न विकास कर सका है और न कर सकेगा । जितना आत्मिक संपत्ति आपके पास है उतनी व्यवस्था में आपका जन्म हो गया । आपने जीवन भर प्रयास किया लेकिन आप वही का वही हैं आगे नहीं बड़े ?  क्योंकि हमारे अंदर जब तक आत्मिक शक्ति नहीं हम विकास नहीं करेंगे । लाले महाराज शक्तेशगढ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश भारत


*ॐ !! भक्ति धारा !! ॐ*