जौनपुर। चैत्र नवरात्रि का आज प्रथम दिन रहा। कोरोना वायरस की वजह से मंदिरों में भक्त नहीं जा सके तो घर में ही माँ दुर्गा की स्थापना करके पूजापाठ,दर्शनपूजन में लगे हैं। खास तौर पर इस नवरात्र में भक्तजन माता रानी से सिर्फ यहीं विनती कर रहे है कि कोरोना वायरस का समूल नाश कर दे माँ। हर किसी का जीवन खुशहाल एवं स्वस्थ रहे ऐसी कृपा दया बना दे माँ। लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे जो कि इस समय मुबंई में है।दूरभाष से बातचीत के दौरान उन्होंने कहां कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तटस्थ हैं। देश लाकडाउन है जो वायरस को रोकने के लिए कारगर साबित होगा। उन्होंने कहां कि घरों मे रहकर इस महामारी से बचा जा सकता है और संक्रमण के फैलाव पर रोक लगेगा।उन्होंने कहा कि देश बचाना है तो घर में रहें। बाहर न निकले। उन्होंने कहां कि नवरात्रभर व्रत और उपवास रहेगा। राष्ट्र के लोग स्वस्थ रहे ऐसी माँ से प्रार्थना होती रहेगी।
इस नवरात्र में भक्तजन माता रानी से सिर्फ यहीं प्रार्थना कर रहे है कोरोना वायरस का समूल नाश कर दे माँ