जौनपुर पुलिस संख्त, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन कार्यवाही के दौरान 230वाहनों का चालान ,15सीज,





जौनपुर। सूूूचनार्थ मिली जानकारी में पुुलिस ने बताया कि पुुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन की कार्यवाही के दौरान कुल 230 वाहनों का चालान, 15 वाहन सीज व 39500 रुपया समन शुल्क वसूला गया। 

जनपद जौनपुर में कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक-24.03.2020 को 61 बैरियर / नाका बनाकर 1070 वाहन चेक किये गये जिसमें 230 वाहनों का चालान, 15 वाहन सीज व 39500 रुपया समन शुल्क वसूला गया। 
        पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रों में राज्य मार्गों व लिंक मार्गो पर निरन्तर पेट्रोलिंग कर लाउड हेलर के माध्यम से जनता को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।