जिन्दगी है अनमोल बचाकर रहे, दोदापुर प्रधान निभा रहे राजधर्म, जरुरत मन्द लोगों की जरुरत को कर रहे है पूरा

जौनपुर। जनसेवक होने का फर्ज रामनगर विकास खण्ड के दोदापुर ग्राम सभा प्रधान शिवशंकर सिंह निभा रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को लाकडाउन किया है। गावों में ऐसे लोग आज भी बहुत है जो रोज कमाते हैं और खाते हैं।इधर बीमारी भयंकर है संक्रमण को रोकना है। घर में रहना है। हालांकि उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सब तक पहुचेगे,जिला प्रशासन की मुस्तैदी है हर स्तर पर काम कर रही है,आगे प्रधान ने अपने पोस्ट में कहां कि लगातार दो दिन से गरीब असहाय लोगो को खाने के लिए राशन व रसोई के लिए जरूरी सामग्री व पैसे दे रहा।
सभी लोग घर पर रहे, सुरक्षित रहे।
कोई भी भूखा ना रहे।
जिस किसी को भी खाने के लिए राशन , दवा या कोई भी जरूरी सामग्री ना हो हमसे बेहिचक कहे...
जिंदगी अनमोल है बचाकर रहे
जय माता दी। आज जरुरत है मानवता की मिशाल बने।