जौनपुर। जब कभी किसी प्रकार का हमला होता है तो सबसे पहले बचाव जरूरी है।आज कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर सबके सामने है।भारत सहित अनेक देश के लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हजारों जानें जा चुकी है। पहले जान की सुरक्षा करें। घरों में रहकर संक्रमण से बचे। यह गंभीर मसला है। देश के एक अरब तीस करोड़ जनता की जान खतरे में है। कोरोना का विस्तार हुआ तो चहुंओर तबाही का मंजर ही दिखेगा। इसी बात से अन्दाजा लगा लीजिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में पहली बार इस बीमारी से बचने के लिये राष्ट्र को दो बार संबोधित किये। जनता कर्फ्यू फिर 21दिन के लाकडाउन में देशवासियो से सहयोग की अपील। जब प्रधानमंत्री को इतना बड़ा निर्णय देश के नागरिकों के जान की सुरक्षा के लिए लेना पड़ा तो समझिये मामला बहुत गंभीर है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिये पूरी ताकत झोंक दिये है।जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह हर संभव कोशिश कर रहे है कि जनपद में कोरोना के प्रभाव को बढ़ने न दिया जाय।इधर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना से लड़ने के लिए कमर कस लिया है। जनमानस के सुरक्षा के उपकरण,बचाव,रोकथाम के लिये दिल खोलकर अपने, अपने निधि से लाखों,लाखों रुपये का अनुदान देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर धन अवमुक्त करने की बात पर जोर दिये हैं।हालांकि अनुदान राशि का पत्र किसने कितना दिया सोशल मीडिया में वायरल है। मछलीशहर सांसद भोलानाथ (बीपी ) सरोज दस लाख, डा.लीना तिवारी विधायक मडियाहू ग्यारह लाख,पारसनाथ यादव मल्हनी विधायक पन्द्रह लाख, जगदीश सोनकर मछलीशहर विधायक बीस लाख,हरेन्द्र प्रसाद सिंह जफराबाद विधायक दस लाख,शैलेन्द्र यादव (ललई ) शाहगंज विधायक दस लाख,गिरीश चन्द्र यादव मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार बीस लाख,सुषमा पटेल मुगराबादशाहपुर विधायक पांच लाख, वृजेश कुमार सिह प्रिन्सू बीस लाख, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने एक साल के विधायक निधि को कोरोना वायरस से बचाव,रोकथाम, सुरक्षा उपकरण पर खर्च करने की बात कहीं है।पूर्व सांसद धन्जय सिंह द्वारा सत्तर लाख की धनराशि देने की बात सामने आयी है। जनप्रतिनिधियो द्वारा दी जाने वाली धनराशि से काफी हद तक कोरोना से लड़ने की बहुत बड़ी ताकत मिलेगी। मुसीबत की घड़ी में एक दूसरे का आत्मबल बढ़ाकर हौसला अफजाई करने की कोशिश करनी चाहिये। लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से बचने की कोशिश होनी चाहिये। कोरोना के संक्रमण को रोका जाना नितान्त जरूरी है। जेडी सिंह
कोरोना संक्रमण को रोका जाना नितान्त जरूरी, जौनपुर जिले के जनप्रतिनिधि घातक बिषाणु से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों के लिये किया धन वर्षा, लाकडाउन के नियमों का करे पालन, घरों से ना निकले