मड़ियाहू।जौनपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये लाकडाउन के बाद उपजी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री वितरण कार्य मे तेजी लायी है, ,पहले चरण में वनवासियों को खाद्यान्न वितरण किया गया,दूसरे चरण में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों के साथ मनरेगा मजदूरों व श्रमिकों को राशन दिया जाना है,आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक ने बातचीत के दौरान बताया कि तहसील छेत्र के लगभग दस हजार वनवासियों को खाद्यान्न दिया जा रहा है। जबकि एक अप्रैल2020 को को पात्र गृहस्थी, अन्त्योदय कार्ड धारकों के साथ मनरेगा मजदूरों व श्रमिकों को खाद्यान्न दिया जाना है। उन्होंने कहां कि तहसील के 398 कोटेदारो के माध्यम से राशन वितरण कार्य शुरु होगा,प्रधान और परवेछणीय अधिकारी की देखरेख बनी रहेगी, सामाजिक दूरी को पूरी तरह से ध्यान दिया जायेगा,साबुन या हैडवास से हाथ धुलने के बाद ही ईपाश मशीन को टच करना है,बताया कि वनवासियों को आटा,चावल,दाल चीनी का वितरण किया जा रहा है,जब उनसे पूछा गया कि मनरेगा मजदूरों,श्रमिकों,अन्त्योदय,पात्र गृहस्थी के लोगों को गेहूं चावल तो दिया जाना है क्या दाल भी दिया जायेगा तो उन्होंने कहां कि दिया जाना तो है लेकिन अभी आदेश नहीं आया है,कहां कि सरकार की मंशा है इस आपदा की घड़ी में जरुरत मंदों को खाद्यान्न की कमी नहीं आने दी जायेगी। एक बात पूछने पर उन्होंने कहां कि खाद्यान्न निशुल्क वितरित होगा, इधर रामनगर विकास खण्ड के बहरी ग्राम पंचायत में ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखडू व इन्द्रमणि पाठक ने वनवासी समाज के लोगों में खाद्यान्न वितरित किया है। प्रमुख ने कहां कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचिये,घरों में रहिये,लाकडाउन के नियमों का पालन करिये,दुख की घड़ी में सरकार साथ में है। न चिन्ता करिये, न घबराइये,समय है बीत जायेगा,आगे भविष्य उज्जवल रहेगा, जेडी सिंह
कोरोना वायरस का प्रकोप:: जरुरत मंदों को खाद्यान्न वितरण में प्रशासन ने दिखायी तेजी,लगभग दस हजार वनवासियों को मिला लाभ,पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों के साथ मनरेगा मजदूरों व श्रमिकों को जल्द मिलेगा राशन,रामनगर प्रमुख व प्रधान ने बहरी में बांटे खाद्यान्न