जौनपुर। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ प्रतिबद्ध है। साथ ही इस महामारी से आने वाली आर्थिक संकट से उबरने,उबारने का प्रयास कर रहे है। कोरोना की वजह से आर्थिक मंदी होती दिख रही है। सबसे बड़ी मुसीबत उन दिहाडी मजदूरों के लिये है जो रोज मजदूरी करके अपना गुजर.बशर करते है।स्थिति को भांपते हुए यूपी सरकार ने दिहाडी मजदूरों की प्रत्येक जिले से सूची मंगा ली है। दिन वृहस्पतिवार 19मार्च 2020 समय लगभग दो बजे के आस-पास रामनगर ब्लाक मुख्यालय पर कोरोना वायरस की वजह से सन्नाटा के साथ चहल पहल था। कुछ प्रसाशनिक अधिकारी प्रमाणपत्र बांट रहे थे। मोबाइल से एक बंदा दनादन फोटो खींच रहा था। एक फोटो मैनें भी खिंची। आस पास में उपस्थित लोगों से कुछ जानकारी जुटायी तो खबर बनने के आधार दिखने लगा। बातचीत में यह कन्फ़र्म हुआ कि सहायक श्रम आयुक्त आये है। मूसहरो/ आदिवासी लोगों को प्रमाण पत्र दे रहे है। जिज्ञासा कुछ आगे बढ़ी। सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह से बात करने का इरादा बना तो बात चीत शुरु हुई। जिसमें उन्होंने कहां कि मूसहर/ आदिवासी लोगों के जीवन स्तर उठाने के लिये सरकार की कई योजना चल रही है। जिसके तहत रामनगर विकास खण्ड में 358 लोगों का श्रम विभाग में पंजीयन था। प्रत्येक व्यक्ति के खाते में तीन हजार के दर से धन भेजा गया है। जिले के कुल विकास खण्डों में 1659 मूसहर/ आदिवासी का अब तक पंजीयन हुआ है।बात आयी कोरोना की तो श्री सिंह ने कहां कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये सरकार तेजी से काम कर रही है। वहीं आर्थिक रुप से कमजोर दिहाडी मजदूरों के लिये सरकार ने खजाना खोल दिया।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से रोजगार में कमी आयी है। शासन द्वारा जिले स्तर से सूची मागी गयी थी। 8oहजार श्रमिकों की सूची शासन को भेज दी गयी है। जब उनसे यह पूछा गया कि कब तक मजदूरों के खाते में धन पहुचेगा और प्रत्येक को कितना मिलेगा तो उन्होंने कहां कि यह शासन को निर्णय लेना है।कोरोना वायरस को लेकर हर जगह सतर्कता देखी जा रही है।कोरोना से लड़ने के लिए हर स्तर से लोग मुस्तैद है। एकांतवास की ओर है। हम किसी से नहीं मिलेंगे ऐसी स्थिति देखी जा रही है। आज लगभग ग्यारह बजे के आस-पास मड़ियाहू शहर पहुंचा। सड़क पर बिरानगी के साथ चहल कदमी दिखी।दुकानें खुली थी रौनक गायब था। इन्सान के चेहरे पर सिहकन थी लेकिन कोरोना से लड़ने का जज़्बा साफ दिख रहा था। आरिफ खान पत्रकार के पास गया आप श्रीमान तो कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्क है। आप मड़ियाहू के साइकिल के बड़े व्यवसायी भी है। पहुंचते ही एक मीटर की दूरी से बात करने की नसीहत दिये जो भी उनके पास आता है उसे वह कोरोना से बचाव और सतर्क रहने की सलाह दे रहे है उसमें उनका सहयोग उनका लाड़ला भी कर रहा है।आरिफ भाई ने बताया कि एक ग्राहक साइकिल लेने आया एकदम नजदीक आकर बात कर रहा था तो हमनें कहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मीटर दूरी से बात करिये। तो वह नाराज होकर बोला हम साइकिल नहीं लेगे और चला गया।कोरोना वायरस को भारत का जुगाड़ पस्त करेगा ऐसा भारतवंशियों को अपने प्रकृति पर भरोसा है। जय जिन्दाराम
कोरोना वायरस को भारत का जुगाड़ करेगा पस्त,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दरियादिली ,दिहाडी मजदूरों के खाते में जल्द पहुंचेगा धन, जौनपुर प्रशासन ने अस्सी हजार श्रमिकों की सूची शासन को भेजी,धन का इन्तजार