कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट आया है,बीपी सरोज समर्थक द्वारा,मुख्यमंत्री ने सांसद से बात कीऔर जौनपुर का हाल-चाल जाना

आज दिनांक26 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश के यशस्वी, ऊर्जावान,ओजस्वी,कठोर परिश्रमी और पल पल उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के, सबका साथ और सबका विकास के संकल्पित प्रतिबद्ध ,मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी ने मछली शहर के सांसद माननीय बी पी सरोज जी से दूरभाष पर वार्ता कर उनका और संसदीय क्षेत्र के कुशल क्षेम की वार्ता की*** माननीय सांसद ने संसदीय क्षेत्र की सभी जानकारियां यशस्वी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएं***** राजनीति के सम्वेदनशीलता का यह एक उत्कृष्टतम उदाहरण है*** माननीय सांसद जी ने संसदीय मछली शहर के आम जनमानस के प्रति करुणा भाव से युक्त सम्वेदनशीलता के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री जी को पूरे संसदीय क्षेत्र के जनता की तरफ से और अपनी तरफ से कोटि कोटि नमन करते हुए हृदय की गहराइयों से भूरी भूरी आभार अभिव्यक्त किया है। मछली शहर की जनता का यह सौभाग्य है कि उसे एक सेवानीति के राजनीति में कदम रखने वाला सांसद मिला है जिसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश के यशस्वी सी एम का शुभाशीष प्राप्त है*** MYogiAdityanath