लाकडाउन:: सेवा का संकल्प, पांच हजार पैकेट भोजन तैयार कर प्रताप फांउडेशन लोगों में कर रहा रोज वितरित,जिसकी चहुंओर हो रही सराहना

मुंबई।  कोरोना नामक वैश्विक महामारी से आज देश जूझ रहा है, देवदूत बनकर लोगों की सेवा कर रहे मेडिकल व पुलिस कर्मी के साथ कुछ जरुरत मन्द लोगों के लिए प्रताप फांउडेशन लाकडाउन के दिन से लेकर खत्म होने तक पांच हजार पैकेट भोजन प्रतिदिन वितरण करने के संकल्प का शुभारंभ लाडले लोक विधायक प्रताप सरनाईक के हाथों से किया गया। फाउन्डेशन के चेयरमैन व नगर सेवक विक्रम प्रताप सिंह ने बात चीत के दौरान यह जानकारी दी और कहां कि मीरा भाईन्दर महानगर पालिका सेक्टर में लाकडाउन के दौरान जन सेवा कार्य में जुटे मेडिकल व पुलिस कर्मी के साथ सफाईकर्मी,सिकोरटी गार्ड,महानगर के ड्राइवर के अलावा जरुरत मन्द लोगों को प्रतिदिन पांच हजार पैकेट भोजन तैयार करके वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहां कि राष्ट्रीय आपदा है। सेवा का अवसर मिला है यह सौभाग्य की बात है। कहां कि महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी पूरी तन्मयता से कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाकडाउन के निर्णय का गम्भीरता पूर्वक लोग पालन कर रहे है। घरों में रहकर लोग जगत के पालनहार परमपिता परमेश्वर को याद कर रहे है और प्रार्थना कर रहे है जल्द से जल्द यह बला टल जाय और भारत जीत जाय और कोरोना हार जाय। जेडी सिंह