लायंस क्लब जौनपुर गोमती का सेवा जूनून, भूखे प्यासे राहगीरों में बाँटी भोजन बिस्कुट और पानी

 


जौनपुर। *सेवा जनून से इसको कहते हैं लायनिजम*
लायंस क्लब जौनपुर गोमती के सेवा व्रती लायन समाज ने जरूरतमंदों तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए भूखे व जरूरतमंद तक भोजन व राशन पहुंचाने के लिए  लाॅकडाउन के तीसरे दिन एक बार पुनः रोड पर निकल पडे। इसी कड़ी में तीसरे दिन दिनांक 28 मार्च को गली, कूचे,गांव व हाईवे पे चलते हुए समाज तक अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।आज क्लब द्वारा  छबीलेपुर गांव के समीप रहने वाले गरीब बस्ती मे हाईवे पर पैदल व साईकिल से आ रहे वाराणसी, प्रयागराज व भदोही से अपने जिले जौनपुर मे ऐसे भूखे प्यासे राहगीरों को भोजन, बिस्कुट व पानी दिया गया। *अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता आईपीपी गणेश जी साहू , सूर्याशं श्रीवास्तव, संजय व रीतेश* अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। जिसमे 115 पैकेट भोजन ,3पेटी बिस्कुट व पानी पुरे शहर में घुम घुम कर वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य मे विभा श्रीवास्तव, प्रतिमा साहू, संस्कृति व हसनैन कमर दीपू जी के साथ-साथ विरेन्द्रर सिंह, संजीव गुप्ता, डा•जी सी सिंह, स़ंजय सिंह, अरविंद बैंकर,अजय गुप्ता, डॉ राजेश मौर्या, डॉ रश्मि मौर्या,संजय साहू, गोपाल कृष्ण हरलालका, क्लब की प्रथम उपाध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, सुधीर साहू का विशेष सहयोग रहा।