*लायन्स क्लब मेन ने राशन वितरण हेतु किया सहयोग*
जौनपुर कोरोना वाइरस के कारण मजबुर व बेसहारा लोगों को ज़िला प्रशासन द्वारा राशन वितरित किया जा रहा हैं। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा आज पुनः 50 लोगो को राशन पैकेट (जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, नमक, तेल व बिस्कुट) वितरण हेतु धन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया।
कोतवाली में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी से लायन्स लायन्स क्लब जौनपुर मेन के अध्यक्ष अमित पांडेय व कैबिनेट सचिव सै. मोहम्मद मुस्तफा ने मुलाकात कर बताया कि लायन्स क्लब के सदस्य लोगों को सहायता व सहयोग निरन्तर कर रहे हैं, तथा आगे भी करते रहेगे। लायन्स सदस्य लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गली-मोहल्लों में भी परेशान लोगों को राहत सामग्री दे रहे हैं, तथा अन्य लोगों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया।
सहयोग करने वाले लायन्स सदस्यों में डा क्षितिज शर्मा, दिनेश टंडन, अमित पाण्डेय, मोहम्मद मुस्तफा, अरुण त्रिपाठी, संजय सिंघानिया, संदीप गुप्ता, राजेश गुप्ता अनिल सेठ, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, अनिल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, राजेन्द्र कपूर, राकेश जायसवाल, मनोज चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, डा वी एस उपाध्याय, शत्रुघन मौर्य, संजय श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।
From- Lions club, Jaunpur.
President- Ln. Amit Pandey Date- 28/03/2020
--
Ln.Amitpandey
President
Lions club Jaunpur
Mob- 7800140065