मड़ियाहू। जौनपुर। स्थानीय नगरपंचायत के मिश्राना मोहल्ले के सभासद मोहन लाल चौरसिया ने मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज को पत्र लिखा है। उल्लेख में विषय है नगर पंचायत के सीमान्तर्गत राजकीय कन्या व प्राथमिक विद्यालय के सम्बन्ध में। पत्र में कहां गया है कि यह नगर जनपद का प्राचीनतम नगर है। जिसका गठन सन 1867 में किया गया है।सैकड़ों वर्ष बीत जाने के बाद भी राजकीय कन्या विद्यालय हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हो सका है। वर्तमान में यह विद्यालय खैरुदीन गंज मोहल्ले के रामनगर मार्ग स्थित 100 वर्गफीट के कमरे में संचालित हो रहा है। जिससे अध्ययन एवं अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। उनका सुझाव है कि उक्त राजकीय कन्या विद्यालय के समीप ग्राम रानीपुर में जिलापंचायत की पर्याप्त भूमि है। जहां पर उक्त विद्यालय का निर्माण किया जा सकता है। इसी क्रम में एक और सुझाव है अवगत कराना है जौनपुर,मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर पुरानी अस्पताल की सरकारी भूमि वर्तमान में खाली पड़ी है। जहां पर भी विद्यालय निर्माण हो सकता है। सभासद ने आगे पत्र मे कहां कि मड़ियाहू नगर पंचायत की जनसंख्या 2011में हुई जनगणना के अनुसार 23oooहै। वर्तमान में यह संख्या 32000 हजार हो गयी है। निकाय का गठन होने से आज तक निकाय में एक भी सरकारी प्राइमरी स्कूल नहीं है।जिसके अभाव में लोग अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु निजी स्कूलों में भेजते हैं।जहां पर विद्यालय द्वारा मनमाना फीस वसूला जाता है।उक्त निजी विद्यालयों का फीस अधिक होने से गरीब तबके के लोगों के बच्चे शिक्षा से आज भी वंचित हो जा रहे है। जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर में कम से कम पांच सरकारी प्राथमिक विद्यालय का होना आवश्यक है। इस पत्र पर सांसद ने जिलाधिकारी को गम्भीरता से विचार करने को कहा है।
राजकीय कन्या विद्यालय का कायाकल्प होना बाकी,मड़ियाहू नगर में नहीं है सरकारी प्राथमिक विद्यालय,पांच स्कूल आवश्यक,सभासद ने सांसद को लिखा पत्र