सरकारी इन्तजाम कमजोर,बेसहारा छुट्टा पशुओं का आतंक, किसानों को फसलों की रक्षा को लेकर चिंता, लोकदल पार्टी ने एडीओ पंचायत को सौंपा ज्ञापन,समस्या से निजात की मांग की


 रामनगर। जौनपुर।  किसानों के समंछ संकट है। फसलों की बर्बादी बेसहारा छुट्टा पशुओं द्वारा बदस्तूर जारी है । सरकारी इन्तजाम कमजोर दिख रहा है।  लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे अपने गांव आये है। किसानों के फसलों की बर्बादी देख उनके अन्तरमन में पीड़ा उपजी। जब उन्होंने देखा कि झुंड के झुंड मवेशी खेतों में फसलों को चर रहे है। किसान फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। तब उन्होंने सोमवार की दोपहर में एडीओ पंचायत रामनगर  राधेश्याम यादव को बेसहारा छुट्टा पशुओं के द्वारा किसानों के फसल बर्बादी को रोकने के संबंध में  ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग किया कि  ग्राम सभा नोकरा व आस पास के गाँव में बेसहारा छुट्टा पशुओं द्वारा फसल को बर्बाद किया जा रहा है। लिहाजा इसे रोकथाम के लिए सुनिश्चित उपाय किया जाय। ताकि किसानो की खून पसीने की कमाई को बचाया जा सके  पत्रक के माध्यम से कहां कि  फसलों की रक्षा किया जाय और पशुओं के रहने के लिए उत्तम  व्यवस्था किया जाय। एडीओ पंचायत ने बताया कि बेसहारा पशुओं द्वारा फसल की बर्बादी को रोका जायेगा। उन्हें नजदीक गाँव के गौशाला में रखा जायेगा । इस अवसर पर शैलेश दुबे,पंकज सिंह,उदित दुबे,नितेश दुबे सहित दर्जन भर लोग उपस्थित रहे।