जौनपुर। कोरोना से युद्ध लड़ना है हर हाल मे इसे परास्त करना है, परस्थिति कठिन है, संक्रमण न बढ़े इसके के लिये हर किसी का प्रयास बचाव का होना चाहिये। सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करके ही इस महामारी को रोका जा सकता हैं,सोशल डिस्टेंस बनाना आवश्यक है लाकडाउन के पालन से ही जीवन की सुरक्षा होगी और बचाव होगा, मड़ियाहू तहसील के लछंनपुर तरती के डा.सुनील सिंह ने बातचीत के दौरान कहां कि कोरोना वायरस घातक है, आज पूरी दुनिया में इसका व्यापक असर है,जनजीवन बदहाल है।
कहां कि डाक्टर्स वायरस से पीड़ित लोगों की सेवा करके अपना मानव धर्म निभा रहे है,उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलने का खतरा बना हुआ है,इसी को रोकना है,कहां कि जब केश शून्य पर आ जायेगा। तभी कोरोना का हार है, उन्होंने कहां कि भारत सरकार और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना को मात देने में तत्पर है। जरुरत है भारत देश के सभी नागरिकों के सहयोग की,उन्होंने कहा कि मास्क लगाये रखना नितान्त जरूरी है,उचितदूरी और लाकडाउन में घर रहना,संक्रमण से बचाव का बहुत बड़ा परहेज है,आचार,विचार को उत्तम रखकर आत्मबल को मजबूत बनाये रखिये समय आयेगा,कोरोना भारत छोड़कर जायेगा।