डर लगता है कहीं गावों मे कोरोना महामारी फैली तो कोई लाश उठाने वाला नहीं मिलेगा,घोर लापरवाही मे हो रहा है जीवन यापन,कहीं सजगता,तो कहीं मटरगस्ती,यह कैसा दस्तूर है, मड़ियाहू तहसील प्रशासन रोज तीन सौ असहायो को खिला रहा भोजन

मड़ियाहू, जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है, लाकडाउन है, लोग घरों में है, तहसील प्रशासन उनकी जरुरत को पूरा कर रहा है जो सचमुच में असहाय है तीन सौ पैकेट प्रतिदन भोजन तैयार हो रहा है और गरीब, निर्धन, राहगीर,दूसरे स्टेट के लोग,दूसरे जिले के लोग,अर्धविछिप्त लोग जो तहसील छेत्र के रामनगर,रामपुर,बरसठी,मड़ियाहू,विकास खण्डों के गांवो,बाजारों में रहते है,उनकों रोजना दिया जा रहा है,तहसीलदार सुदर्शन कुमार से कोरोना वायरस के रोकथाम और लाकडाउन से उपजी स्थिति पर बातचीत हुई जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी और कहां कि तहसील परिसर में किचेन बना है,जहां सुबह,शाम भोजन तैयार किया जाता है और सरकारी गाड़ी व लेखपालों के माध्यम से तीन सौ लोगों को रोज भोजन पैकेट दिया जा रहा है, बकायदा जाँच, पड़ताल करके पहले सूची बनायी गयी जो असहाय है इसके बाद उनकों भोजन पैकेट दिया जा रहा है, कोरोना वायरस रोकथाम के सवाल पर उन्होंने कहां कि सरकार पूरी ताकत से यह जंग लड़ रही है, लोगों को  जागरूक किया जा रहा है, सामाजिक दूरी बनाकर रहने,हाथ को बार,बार साबुन से धुलने,मुंह,आख,नाक को हाथ से न छूने की बात कहीं जा रही है साथ ही लोगों से कहां जा रहा है घर में रहे, लाकडाउन का पालन करें जिसमें आमजनमानस का हित है, जब उनसे पूछा गया लाकडाउन का पालन गावों में ठीक से नहीं हो पा रहा है और सोशल डिस्टेंस मानक के अनुरूप नहीं है के जबाब में उन्होंने कहां कि कोरोना महामारी है कब कहां किसको संक्रमण चपेट में ले, ले, कुछ कहां नहीं जा सकता,ऐतिहात तो सबको बरतनी होगी,उन्होंने कहा कि,ग्राम प्रधानो,जिला पंचायत सदस्यों,छेत्र पंचायत सदस्यों व समाजसेवी लोगों को भी इस संकटकाल में गांवों के लोगों को जागरूक करने और उनकी जरूरतों पर विशेष ध्यान देना चाहिए,कहां कि गांवों में कुछ, समाजसेवी, प्रधान अच्छा काम कर रहे है जिनकी सराहना हो रही है, दरअसल गावों में कुछ लोग लाकडाउन का पालन कर रहे तो कुछ लोग जगह, जगह बैठकर गप्पें मार रहे है,देश दुनिया की राजनीति कर रहे है,कोरोना बीमारी को हल्के में ले रहे है उनकों लग रहा है यह महामारी शहर तक रह जायेगी, गांव में नहीं आयेगी,डर इस बात का है गावों में जिस ढंग की लापरवाही देखी जा रही है कहीं संक्रमण फैला तो लाश उठाने वाला कोई नहीं रहेगा।जिम्मेदार नागरिक बनिये,फर्ज निभाइये,हर्ज क्या है,राष्ट्रीय आपदा है खुद बचिये और दूसरों को बचाइये, लाकडाउन का पालन करिये, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखिये,सरकार के राजग्या का पालन करना सबका नैतिक कर्तव्य बनता है, जेडी सिंह