एक समाजसेवी का नजरिया,दिल्ली की प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा नहीं तो भारत अब तक वायरस से जंग जीत चुका होता

 
जनता से अपील,, अनावश्यक. घर से बाहर न निकले,, 
......................................
  प्रतापगढ़।  भारत की जनता को  धन्यवाद देना चाहूंगा जो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर रही है और कोरोना वाइरस की इस लड़ाई में सरकार का सहयोग करते हुए अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर  रही है, घरों में है एकजुटता का परिचय दे रही है। कोरोना महामारी के रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही  
 है। 
इस वैश्विक महामारी मे   
सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिये जा रहे आर्थिक व शारीरिक व मानसिक सहयोग बहुत ही  सराहनीय है।
कोरोना युद्ध में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और मीडिया का सहयोग सराहनीय है,  भारत का एक एक व्यक्ति इन तीनो विभाग का सदैव आभारी रहेगा। दिल्ली प्रदेश सरकार की लापरवाही से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। यदि शुरुआती दौर में सरकार लाकडाउन के नियमों का पालन करवाने मे संछम होती तो कोराना युद्ध देशभर में इतना न फैल पाता और अब तक भाारत कोरोना युद्ध  जीत चुका होता।
  
सभी  भारतीय नागरिकों से अपील है कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार और सरकारी तंत्र के भरोसे न रहे... खुद अपने भरोसे रहे... जिसको अपने और अपने  परिवार की जिंदगी प्यारी होंगी वो लाकडाउन के नियमों का पालन करेगा...दोस्त.. दुश्मन सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते है कि... घर मे रहो..  बाहर न निकलो...एक समय भोजन करो..  समझ लो अस्पताल मे हो... जेल मे हो.. कुछ भी समझ लो.. जो समझना हो समझ लो, लेकिन घर मे रहो... 
एक हप्ते का सामान एक साथ खरीद कर रख लो..और प्रेम से घर मे भजन कीर्तन करिये..अनावश्यक घर से बाहर न निकले..हर मर्ज की दवा है परहेज और साफ सफाई  है इसलिए स्वछता पर विशेष ध्यान दे, निवेदक अरविन्द कुमार पाण्डेय सोसल एक्टिविस्ट (अध्यक्ष.. आई. एफ )
ग्राम..महोखरी, थाना, पट्टी, जिला.. प्रतापगढ़..( उप्र ) 
(वर्तमान पता.. शहर प्रतापगढ़ ) मोबाइल.. 9452475001, 9452842030
....