जौनपुर। अवसर देखिए,समय होत,बलवान,विश्व में खुशहाली रही,हर मनुष्य अपनी, अपनी जीवन लीला के साथ गतिमान थे, बाधा उत्पन्न हुई,जीवन थम गया। लोगों को तरह,तरह का दुख सता रहा है, कीटाणु,बिषाणु का मानव जीवन से सदैव लगाव रहा है,लेकिन ये कभी मनुष्य पर हावी नहीं हो सके हैं,मुसीबत खड़ा कर थोड़ी परेशान करते है जिसका बाद में हल निकल आता है,कोरोना घातक विषाणु है जो छूआ छूत से बढ़ रहा है।जिस किसी को यह पकड़ लेता है उसकी जान मुश्किल में हो जाता है, भारत में यह विषाणु विदेश से आया। भारत सरकार की सतर्कता कह लीजिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति को देखते हुए लाकडाउन का निर्णय लेकर भारतवंशियों को घर में रहने और सामाजिक दूरी बनाने का ऐलान किया। मुसीबत को समझते हुए हर भारतीय अपने प्रधानमंत्री के साथ तटस्थ है। वर्तमान समय में भारत के प्रदेशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है,जाने भी जा रही है लोग ठीक भी हो रहे हैं। भारत सरकार,राज्य की सरकारें मजबूती से काम करते हुए कोरोना के खात्मे में जुटे है लेकिन अभी वक्त लगेगा,कोरोना के हराने में,जब भारत का हर नागरिक सहयोग करेगा तभी कोरोना भारत छोड़कर जायेगा। भविष्य में कभी यह नहीं सोचा गया कि कोरोना का आतंक और भय दुनिया में व्याप्त होगा। कोरोना शब्द की चर्चा विश्व के हर लोगों की जुबान पर है,हमलावर कोरोना की उत्पत्ति,फैलाव,जनमानस पर खतरा तथा इसे जड़ से खत्म करने की चर्चा जोर,शोर से चल रही है,प्निन्ट, मीडिया, सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोरोना को लेकर बहस जारी है। डाक्टर,नर्स,पुलिस,पत्रकार,सफाईकर्मी आदि के प्रति जनमानस के अन्दर आदर का भाव बना हुआ है,भारत जैसा देश विश्व में कोई नहीं है। यहां जैसी मानवता और इन्सानियत भी किसी देश में देखने को नहीं मिलेगी,लाकडाउन है लोग घरों में है, सरकार तो दीन,दुखियों,असहायो,बेसहारो की मदद कर ही रही है सामाजिक संगठन भी जन सेवा में तत्पर है,जिला प्रशासन की मुस्तैदी जौनपुर में कोरोना को पूरी तरह से रोकेगा,ऐसी पूरी संभावना है,जिले के सांसद,विधायक,मंत्री पूरी तन्मयता से जनसेवा में जुटे है, जरुरत मंदों को भोजन पैकेट पहुंचाया जा रहा है साथ ही उनकों खाद्यान्न भी दिये जा रहे है।कोई भूखा,प्यासा न रहे इसका पूरा ख्याल रंखा जा रहा है। भाजपा नेता विद्या सागर सोनकर सेवा को धर्म मानते हुये जनमानस के बीच जाकर खाने की सामग्री बांट रहे है। कीटाणु,विषाणु के खेल में सदैव मनुष्य की जीत हुई है,कुछ कीटाणु मनुष्य को फायदा पहुंचाते हैं तो कुछ नुकसान पहुंचाते है जिसका उपचार संभव है। बिषाणु घातक होता है जिसके उपचार में समय लगता है कारगर दवा की खोज में विज्ञान जुटा है,हौसला बुलंद रंखिये कोरोना की हार होगी,भारत विश्व विजयी होगा। जेडी सिंह
हौसला बुलंद रखिये,कोरोना हारेगा,भारत विश्व विजयी होगा,कीटाणु ,विषाणु के खेल से घबराने की जरुरत नहीं, लेकिन सावधानी तो बरतनी होगी