हौसला है बुलंद, कोरोना को हरायेगे भी और व्यवस्था को पटरी पर लायेगे भी,कुछ ऐसा ही जोश युवा सभासद नीतेश सेठ में दिख रहा

 मड़ियाहू। जौनपुर। कोरोना को हरा भी देगे और व्यवस्था को फिर पटरी पर ला देंगे।ऐसा संभावना दिख रहा है।मुसीबत के वक्त जिस ढंग से सेवा कार्य का दौर चल रहा है ऐसा लगता है मानवता में ईश्वर दर्शन दिख रहा है। कण,कण में ईश्वर है ऐसी  मान्यता है। जीवन की सच्चाई है मालिक पर भरोसा करने वालों की इच्छा पूरी होती है। जो समय चल रहा है उसमे जो निहायत गरीब है उनकों भगवान का आसरा रहता है तो प्रभु भिन्न,भिग स्वरूप में मदद को आगे आते है आज  जो मजदूर   रोज मेहनत करके दो वक्त रोटी का इन्तजाम कर अपना गुजर बसर कर रहा था,उसके सामने समस्या के साथ त्वरित समाधान है घर,घर राशन सामग्री पहुंचाने के लिये जो जनसेवक तत्पर है,  आज मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के किशनपुर गांव दसरा और भंडरिया टोला में सभासद नितेश सेठ द्वारा जरुरत मन्द लोगों 
 को राशन सामग्री और लंच पैकेट वितरित किया गया। युुवा सभासद नितेश सेठ ने बताया कि नर की सेवा ही नारायण सेवा है बस सहयोग का भाव एक ही है जो कर रहा है  वह दाता कर रहा है इन्सान तो मात्र एक माध्यम है। बताया कि  प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन और क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप सिंह के साथ रामबली सेठ शिवशंकर सेठ आभूषण भंडार के तरफ से जरूरतमंद लोगों को खाद्य वितरण किया गया।  जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, सोयाबीन, मसाला, सरसों का तेल और सब्जी दिया गया। लगभग 50 परिवारों को प्रशासन के देेेख, रेख में सामग्री दी गयी और यह भी बोला गया कि आगे जरूरत पड़ेगा तो  और राशन  मुहैया कराया जायेगा।