इटाए बाजार में सब्जी बेचने और खरीदने वाले नहीं कर रहे सामाजिक दूरी का पालन,इन्हें नहीं लगता कोरोना से डर,प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो

जौनपुर। कोरोना वायरस घातक है,जानलेवा है, आज भारत ही नहीं विश्व के लोग मौत के मुहाने पर है,संक्रमण नहीं रुका तो न जाने क्या हो सकता है, देश, दुनिया के शोधकर्ता मनुष्य जीवन बचाने के लिये वैक्सीन बनाने में जुटे है, शासन,प्रशासन सामाजिक दूरी बनाकर रहने पर जोर दे रहा है, लाकडाउन है,लोग घरों में है,सड़कों पर वीरानगी है, आज सुबह इटाए बाजार में देखा सब्जी बेचने और खरीदने वालों में बहुत नजदीकिया रही,फोटो में देखा जा सकता है,एक प्रकार से देखा जाय तो प्रशासन के आदेश का माखौल उड़ाया जा रहा है,जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो तो सब्जी बेचने वाले और खरीदने वालों पर असर पड़ सकता है और सामाजिक दूरी की समझ आ सकती है