जौनपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश के लोगों ने रविवार पांच अप्रैल रात9बजे 9मिनट तक घरों में अन्धेरा करने के बाद दीया,टार्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उजाला किया और एकता और शांति का संदेश दिया, उजाले के माधुर्य आलोक से शांति की अनुभूति मिल रही थी,मन का नाकारात्मक विचार खत्म होकर साकारात्मक विचार का अभ्युदय हो रहा था, जौनपुर शहर मे दीयों के जगमगाहट से दीपावली उत्सव जैसा नजारा दिख रहा था, जिले,के कस्बो,गांवों,बाजारों में भी दीया जलाने में बढ, चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वरदेव सिंह ने दीवानी न्यायालय के पास स्थित अपने आवास पर दिव्य ज्योति जलाकर परमात्मा से प्रार्थना किये कि कोरोना बीमारी को खत्म कर मनुष्य के प्राणों,की रंछा किया जाय,
जौनपुर में ईश्वर देव सिंह ने जलाया दिव्य दीया ज्योति, दिया एकता और शांति का संदेश,कोरोना बीमारी खत्म हो ऐसी भगवान से की प्रार्थना