कोई भूखा न रहें इसकी चिंता प्रदेश सरकार को है,जौनपुर के ग्राम पंचायतों में आज कई दिनों से बट रहा अनाज,बनेवरा में प्रमुख, बीडियो ने जरुरत मंदों को दिया राशन सामग्री

जौनपुर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के पहल पर जिला प्रशासन द्वारा राशन वितरण कार्य अभी भी तेजी से करवाया जा रहा है, अधिकांश ग्राम सभाओं में सामाजिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए अभी भी राशन वितरण किया जा रहा है। सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये बेहद सजग दिख रही है,लाकडाउन है जरुरत मन्दो को अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है और घरों में रहने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत पर बल दिया जा रहा है। वनवासी समाज का सरकार विशेष ध्यान दे रही है,देखा जाय तो जनपद के अमूमन इस समाज के लोग आटा, चावल,तेल,चीनी सहित अन्य सामग्री को प्राप्त किये है, रामनगर प्रमुख अरविंद सिंह मखडू,ने कहां कि सरकार की मंशा के अनुरूप ब्लाक छेत्र के वनवासियों को खाद्यान्न वितरण किया गया,  शकुवार को बनेवरा और वासापुर ग्राम सभा के वनवासियों को खाद्यान्न दिया गया, इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह, प्रधान पति दिनेश सिंह ,कोटेदार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे,वर्तमान समय में आज कई दिनों से ग्राम पंचायतों में राशन वितरण का कार्य जारी है,अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी,के साथ मनरेगा मजदूरों,व श्रमिकों को राशन दिया जा रहा है।