कोरोना की विभीषिका को देखते हुए लाकडाउन बढ़ना चाहिए, सामाजिक दूरी और घर मे रहना साबित होगा कल्याणकारी

जौनपुर। लाकडाउन बढ़ना चाहिए,जब तक कोरोना वायरस जड़ से समाप्त नहीं हो जाता तब तक यह प्रकिया जारी रहने में ही जनमानस की भलाई है,आज समस्या लोग झेल लेगें तो आने वाला दिन खुशिओं से भरा होगा। अखिल भारतीय छत्रिय  महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहां कि कोरोना काल से बचने का सबसे सही तरीका लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग है। जिस पर भारत  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का विशेष जोर है, उन्होंने कहां कि  कोरोना वायरस की वजह से लाकडाउन है लोग घरों में है  जिसका आम जीवन को फायदा भी है, नियमित दिनचर्या हो गयी है,पारिवारिक रिश्तों का लोगों को अहसास हो रहा है,आत्मीयता बढ़ी हैं।उन्होंने कहा कि लाकडाउन से लोगों का बचत हो रहा है जरुरत की वस्तुए ही लोग खरीद रहे है। वातावरण शुद्ध हो रहा है जीवन की प्राणवायु आक्सीजन लोगों को ताजगी  दे रहा है,उन्होंने कहा कि गांवों में जो लोग येन, केन,प्रकारेण, बाहर के प्रदेशों से आये हैं वह खुद अपनी जानकारी शासन,प्रशासन को दे जिसमें उनकी और गांव की भलाई है, कोरोना किसी को भी संक्रमित कर सकता है,शर्म न करिये जरा भी समस्या समझ में आये तो तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को इसकी सूचना दे। दरअसल लाकडाउन में श्री सिंह मड़ियाहू तहसील के नवापुर गांव में अपनी जन्म भूमि पर समय व्यतीत कर रहे है, छत्रिय महासभा का राष्ट्रीय आपदा में जनमानस के हित में योगदान क्या है के सवाल पर उन्होंने कहां कि छत्रिय दानी होता है इस बात का इतिहास गवाह है, ऐसी विषम परिस्थिति में तन,मन,धन के साथ हर छत्रिय जनमानस की सेवा में तत्पर है। जेडी सिंह