कोरोना को हल्के मे न ले,यह घातक वायरस है खुद बचे और दूसरों को बचाये,यह संकट सबके लिये है

.प्रतापगढ़। कोरोना वैश्विक महामारी है। लापरवाही का नतीजा है कि आज इसकी भयावहता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।अब तक इसके आगे ज्ञान और विज्ञान फेल नजर आ रहा है। मौतों का सिलसिला जारी है,संक्रमण फैल रहा है। हालांकि वायरस संक्रमण का उपचार खास करके भारत देश मे कारगर साबित हो रहा है। बहुत सी जाने बच भी जा रही है। वायरस प्रकोप रोकने में भारत सरकार काफी हद तक सफल साबित होता दिख रहा है। अभी तक कोई वैक्सीन ऐसा नहीं बन सका है कि इसका समूल नाश किया जा सके। चीन में  जब कोरोना वायरस  ने जन्म लिया तभी इसको खत्म कर दिया गया होता तो आज इसकी चपेट में दुनिया के लोग न आते, कहीं न कहीं से विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी चूक हुई है। मौत के मुहाने पर खड़ी दुनिया को बचाना होगा। 


कोरोना वायरस को भारत से  भगाना बहुत ही आसान है... लेकिन आज सुबह जब मै शहर प्रतापगढ़ मे कई दुकानों, व चौराहो का सर्वे किया तो लगा कि.अंग्रेजो को भारत से भगाना आसान था किन्तु.. भारत से. कोरोना वायरस को भगाना मुश्किल है....?  क्योंकि 50% लोग कोरोना वायरस को.. मामूली बुखार.. समझ लिए है.... 
 हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हू कि.. कोरोना वायरस.. को मामूली बुखार.. न समझे और न ही सरकार की कोई साजिस.समझे..... ! इस वायरस को अपना दुश्मन समझो... एक ऐसा दुश्मन जो जानलेवा है जिसका आपके थाने पर इसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही हो सकता.... और  कोई पुलिस वाला भी इसका कुछ नही कर सकता है.... लेकिन आप इस कोरोना वायरस का बहुत कुछ कर सकते है... बहुत कुछ.... यही एक ऐसा दुश्मन है... जो सिर्फ आपके डर से भाग सकता है... कैसे.... जब आप अपने परिवार के साथ अपने घर मे थोड़े दिनों के लिए बैठ जायेगे.. सिर्फ थोड़े दिनों के लिए..... और जब कोरोना आपके दरवाजे से होकर गुजरेगा तो आपकी हिम्मत देखकर.. ओ डर जायेगा..कोरोना वायरस यह सोचने पर मजबूर हो जायेगा कि. चीन से आकर हम गलती कर दिये.... यहां तो ये लोग  अपने घर मे बैठे है . हस. खेल रहे... महाभारत.. रामायण सीरियल देख रहे है.. ये लोग तो बड़े निडर है... कही ये सब मिलकर हमारी हत्या  न कर दे... इससे पहले हम भाग चले..... और आपके घर बैठने से ही कोरोना वायरस भाग जायेगा.....और ये सिर्फ आप कर सकते है... कोरोना वायरस को सिर्फ आप हरा सकते है..... देश की पुलिस, देश की सेना, देश का डाक्टर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ. सबको यह पूर्ण विश्वास है कि.. आप कोरोना वायरस को जरूर हराएंगे..........तो इनके विश्वास को मत तोड़िये..... कृपया अपने घर मे रहे.... और कोरोना वायरस को हराइये......
हमारा एक ही नारा है.... 
हमें घर मे ही रहना है... और कोरोना को हराना है...... 
निवेदक.. अरविन्द कुमार पाण्डेय. सोसल एक्टिविस्ट. महोखरी, थाना पट्टी. (अस्थाई निवास...शहर प्रतापगढ़ ) प्रतापगढ़( उप्र )
मोबाइल... 9452475001, 9452842030