रामनगर, जौनपुर। स्वाभिमान चेतना संघर्ष समिति उतर प्रदेश द्वारा दिनांक 28.04.2020 को प्रातःआठ बजे
केंद्रीय कार्यालय हृदयपुर, चडई ढेकहाँ वि.ख, रामनगर, जौनपुर मे कोरोना महामारी में लाँकडाउन
की वजह से उपजे हालात के मद्देनजर क्षेत्र के जरुतमंद व असहाय निराश्रित, दिव्यांग जन को राशन सामग्री ज्यादा मात्रा मे चावल, दाल, सरसो का तेल, मशाला, साबुन आदि समानो सहित कुछ नगदी का वितरण,समिति के माध्यम से लोगों को किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दूधनाथ गौतम ने कहां कि कोरोना महामारी है जिससे संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।ऐसे में जरूरत मंदों की मदद करना सबसे पुनीत और नेक कार्य है,यह संकट सबके लिये है इसलिए सबका दायित्व है सभी मिलजुलकर, भाईचारा के साथ भारत देश को महामारी से बचाये और सरकार का सहयोग करें। जीवन की सुरक्षा के लिये लाकडाउन का पालन करें और सामाजिक दूरी मानक के अनुरूप बनाकर खुद और दूसरों को सुरक्षित बनाये।देश आपका है सभी अपने है कोई भी पराया नहीं है।अवसर पर समिति के
संरक्षक व ग्राम प्रधान विजयशंकर यादव प्रभारी रमिशंकर मौयं, सलाहकार राजकुमार सोनकर, कोषाध्यक्ष शिवशंकर मौर्य, महासचिव प्रमोद कुमार भारती आदि लोग उपस्थित रहे।