कोरोना से जंग, मड़ियाहू में बना सौ बेड का आपदा आश्रय स्थल,मनुष्य से दूर रहिये,सटने पर कोरोना पकड़ सकता है

मड़ियाहू। जौनपुर। मानव जीवन में नया मोड़ आया है, मनुष्य  मुसीबत में है,कोरोना वायरस का ताडंव दुनिया में दिख रहा है,हाफती,भागती,दौड़ती यह जिन्दगी थम सी गयी है,मानवता की ओर जन,जन के हाथ बढ़े है,दुख की घड़ी मे सभी भारतीय एक है ऐसा भी लगता है कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा,नगरपंचायत मड़ियाहू में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिये व्यापक इन्तजाम किये गये हैं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान है,रोज नगर को सैनिटाइज किया जा रहा है,ईओ डा.संजय कुमार से कोरोना महामारी को लेकर चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के खात्मे को दृढ़ इच्छाशक्ति से लगा हुआ है। कहां कि दैनिक जीवन यापन करने वालों की सूची तैयार की जा रही हैं,जिसमें,दिहाड़ी मजदूर,ठेलागाडी के लोग,श्रमिक,जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के मन्शा के अनुरूप एक,एक हजार रुपया दिया जायेगा, कहां किअसहायो को नित्य भोजन दिया जा रहा है,स्वामी विवेकानंद स्कूल में कम्युनिटी किचन बना है, जहां खाना तैयार होता है फिर पैकेट बनकर बेसहारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, कोरंटीन सेन्टर में 14लोगों को रंखा गया है जिनको भोजन दिया जा रहा है,नगर में कोई भूखा, प्यासा न रहे इसका पूरा ख्याल रंखा जा रहा है, कहां कि 100बेड का आपदा आश्रय स्थल बना हुआ है, उन्होंने कहां कि नगर में  स्वच्छता और कोरोना से बचाव पर विशेष फोकस किया जा रहा है, लाकडाउन का पालन करिये,घर में रहिये,सोशल डिस्टेंसिग बनाकर रहिये ऐसा भी लोगों को सुझाव दिया जा रहा है।आज मनुष्य जीवन में ऐसा मोड़ आया है, घरों में रहना पड़ रहा है, मनुष्य, मनुष्य से दूरी रंखेगा तभी भलाई है सटने पर कोरोना पकड़ने का खतरा है, थोड़े दिन की बात है बच बचाकर  रह लीजिए फिर जिन्दगी गुलजार होगी। जेडी सिंह