जौनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये प्रशासन चौकन्ना है,गांव की सरकार के मुखिया प्रधान भी संकट के छण में ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे है।गांव स्वच्छता की ओर अग्रसर है, लाकडाउन का पालन हो रहा है, दवा का छिड़काव जारी है, मास्क का उपयोग लोग कर रहे है, गमछा और तौलिया से मुंह और नाक को लोग ढके है, सामाजिक दूरी बनाकर ही लोग रह रहे है, सरकार ने जरुरत मंदों को राशन दिया,श्रमिकों के खाते में एक,एक हजार का धन आया,मनरेगा मजदूरों के खाते में धन आया,किसानों के खाते में दो,दो हजार आने की चर्चा है, उज्जवला योजना के लाभार्थी को फ्री गैस वाटला देने की बात है,जनधन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पांच सौ रुपये तीन महीने तक मिलेंगे। कमोबेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने संकट काल में जो लोगों के लिये कहां व किया।एडीओ पंचायत रामनगर राधेश्याम यादव ने कहां कि कोरोना से जंग में प्रधानो की महत्वपूर्ण भूमिका है,सरकार की व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है,कहां कि रामनगर विकास खण्ड के प्रधान बधाई के पात्र हैं,गावों की स्वच्छता पर विशेष जोर है,दवा का छिड़काव जारी है,कई ग्राम सभाओं में मास्क बटा है और बचे गावों में बांटा जा रहा है,एक सबाल के जबाब में उन्होंने कहां कि ब्लाक प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है प्रधानो से बराबर सम्पर्क बना हुआ है।गांवों की हर गतिविधि पर नजर है,दरअसल सरकार गांव के लोगों का पूरा ध्यान कर रही है। बस सरकार की एक बात मानिये,कुछ दिन तक अपने, अपने घरों में रहिये,बला टल जायेगा फिर जनजीवन सामान्य हो जायेगा।
कोरोना से जंग में प्रधानो की भूमिका महत्वपूर्ण, गावों में स्वच्छता,लाकडाउन का पालन,घरों में रहने की ग्रामीणों से बार,बार की जा रही अपील