जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र के इटाए बाजार में सोशल डिस्टेंस की महिलाओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही। जन धन योजना का लाभ पाने के लिये महिलाओं की बैक पर भीड़ उमड़ पड़ी है भीड़ को न कोई समझाने वाला है न ही कोई रोकने वाला है। बैंक आफ बडौदा के मुख्य गेट से थोड़ी दूरी पर हल्का सिपाही सुहेल खान मुस्तैदी से नजरें गडाये बैठे हैं। जब उनसे पूछा गया कि महिलाओं की अपार भीड़ रामनाथ यादव कटरा में जुटी है सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो उनका जबाब गैर जिम्मेदराना था। उनका कहना था कोरोना से अपना बचाव पहले करना है पुलिस वाले भी संक्रमित हो रहे है। कहने के बावजूद भी भीड़ को हटाने की कोशिश नहीं किये।इत्मीनान धरे कोरोना पर नाना प्रकार की बात करने लगे। सरकार को ही कोरोना वायरस पर घेरने लगे। कहां कि अब यदि लाकडाउन बढ़ा तो जनता का सब्र टूट सकता है।हालांकि उन्होंने तमाम लोगों पर डन्डे बरसाने की बात कहीं जो लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन किये थे।निश्चित तौर पर आज कोरोना संकट काल में पुलिस सेवा प्रशंसनीय और बंदनीय है लोग बाग फूल बरषा कर पुलिस का सम्मान बढ़ा रहे है।जनमानस की जान बचाने के लिए यमराज से पुलिस लड़ने को तैयार है।ऐसे में एक पुलिस का जवान कोरोना से डर जाय तो क्या समझा जाय। फोटो में देखा जा सकता है किस कदर महिला सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रही है। कोरोना संकट सबके लिये है यह किसी को भी चपेट में ले सकती है।गांवों में कोरोना को बहुत हल्के में लिया जा रहा है जो आगे चलकर पीड़ा दायी हो सकता है।
कोरोना से सहमा एक पुलिस जवान, फर्ज न निभा सका, इटाए बाजार में सोशल डिस्टेंस बना मजाक, जनधन का लाभ पाने उमड़ी महिलाएं