कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने में अब बच्चे भी पीछे नहीं

जौनपुर: कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने में अब बच्चे भी पीछे नही है।डालिम्स सनबीम स्कूल की पांचवीं क्लास की छात्रा जुरियत ज़हरा ने न सिर्फ  अपनी कविता के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर लोगो को जागरूक करने में जुटी है साथ ही अपने हाथों से कोरोना से बचाव व इसकी बीमारियों के बारे में पोस्टर पर चित्र बना कर लोगो को जागरूक कर रही है।इस बारे में उनकी माँ डॉ तसनीम फात्मा ने बताया की बच्चों को इस महामारी के बारे जब पता चला तो वे पहले डर रहे थे।पर अब उन्होंने इससे लड़ने के लिये अपने अपने तरीके से लोगो को जागरूक करने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया जिसे हज़ारो लोगो देख रहे है।