कोरोना वायरस की सजगता को लेकर खण्ड विकास अधिकारी ने बनेवरा ग्राम सभा की प्रधान की सराहना की

जौनपुर। जिले के रामनगर विकास खण्ड के वनेवरा ग्राम सभा की प्रधान अरुणिमा बेबी सिंह की सूझबूझ और जागरूकता की सोच से गांव के लोग  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर खासे चौकन्ने है,सोशल डिस्टेंसिग और लाकडाउन के नियमों के पालन के साथ घरों में रहकर कोरोना को हराने और भारत को जिताने में जुटे है। महिला प्रधान होते हुए भी गांव के गरीबों,असहायो,बेसहारो का हाल चाल जानना उनकी रोज की दिनचर्या है। गांव को अपना परिवार मानती है और सेवा को कर्तव्य। ग्राम सभा के विकास से ग्रामीण पूरी तरह से संतुष्ट है। गांव के अखिलेश सिंह, रामसूरत पटेल,विनोद सिंह, अंकित तिवारी अछय कुमार ने बात चीत के दौरान कहां कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रधान की सजगता से लोग पूरी तरह जागरूक है,सोशल डिस्टेंन्स,लाकडाउन के पालन के साथ लोग घरों में रहकर कोरोना को हराने और भारत को जीताने में जुटे है। गांव में सबको मास्क और सेनिटाइजर प्रधान द्वारा वितरित किया गया है। स्वच्छता को ध्यानगत रखते हुये समूचे गांव में सौ लीटर केमिकलऔर कई बोरी ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया। कोटेदार जयप्रकाश सिंह ने कहां कि ग्राम पंचायत में 608 पात्र गृहस्थी के और 61अन्त्योदय कार्ड है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक,मनरेगा मजदूर,अन्त्योदय कार्ड धारक को फ्री गेहूं, चावल दिया जा रहा जबकि बचें कार्ड धारकों को प्रधान द्वारा निशुल्क राशन दिया गया। जिसका भुगतान प्रधान ने किया। फ्री चावल सरकार की मन्शा के अनुरूप सभी कार्ड धारकों को दिया गया। समाज सेवी,कई बार गांव के प्रधान रहे दिनेश कुमार सिंह जो कि प्रधान के पति और प्रतिनिधि है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में लगभग छ हजार मास्क और चार हजार सेनिटाइजर  का वितरण किया गया। सौ लीटर केमिकल और आधा दर्जन विलिचिग पाउडर की बोरी से गांव में छिड़काव कराया गया। खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहां कि वनेवरा ग्राम पंचायत की प्रधान का कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के प्रयास की सराहना करता हूं।मास्क और सेनिटाइजर गांव के अमूमन लोगों को दिया गया है।कहां कि खाद्यान्न जिलामुख्यालय पर भेजने के मामले में भी इनका अहम योगदान है।