कोरोना वायरस से मुकाबला जारी,रामनगर में अन्य राज्यों से आये 2921और विदेश से आये बीस लोगों का रोज हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर।कोरोना वायरस से  मुकाबला जारी है। मानवता के इस दुश्मन का खात्मा कब होगा। कुछ भी नहीं कहां जा सकता है। पहले दौर का लाकडाउन खत्म हो गया है दूसरा चरण शुरु है जो तीन मई तक रहेगा।इतना जरुर है जिस ढंग से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है  इससे तो यही लगता है आने वाले दिनों में कोरोना हारेगा और इण्डिया जीतेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर डा. आलोक सिंह ने बातचीत के दौरान कहां कि संक्रमण को बढ़ने से पूरी तरह से रोका जा रहा है। बताया कि रामनगर विकास खण्ड  में 2921लोग अन्य राज्यों व जनपदों से आये है। जबकि बीस लोग विदेश यात्रा से आये है जिनकी आशा के माध्यम से रोज,रोज की स्वास्थ्य रिपोर्ट मगायी जाती है। बाहर और विदेश से आये लोग स्वस्थ है।