कोरोना युद्ध:: आइ.एफ संस्था की नेक पहल, दो हजार गरीब परिवारों में राशन सामग्री पहुंचाने का जिम्मा,सेवा जारी है

प्रतापगढ़।अरविंद कुमार पाण्डेय सोसल एक्टिविस्ट अध्यक्ष आई .एफ ने कहां कि जीवन अनमोल है।जिसे सुरक्षित रखना आज के समय की जरूरत है।बात चीत के दौरान उन्होंने कहां कि  भारत के प्रत्येक नागरिकों से अपील है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  से खुद  को सुरक्षित रखने के लिए *लॉकडाउन* का पालन करते हुए घर में ही रहें। पड़ोसी के भी चूल्हे का ध्यान रखे.  भाारत देश संकट मे है, आपका पडोसी संकट मे है, आपका मित्र संकट मे है,इस संकट की घड़ी मे एक दूसरे की मदत करे...एक टाइम भोजन करिये.. एक टाइम का भोजन जरूरमंद परिवार को खिला दीजिए... इस वक़्त यही सच्ची राष्ट्र की सेवा होंगी...
कहां कि अरविंद कुमार पाण्डेय,सोसल एक्टिविस्ट अध्यक्ष IF प्रतापगढ़. से 2000 से अधिक गरीब परिवार  जुड़ें है,   


उन्होंने कहां कि अपने सहयोगियों से कहा है कि लाकडाउन मे रहे,जीवन अमूल्य है कोरोना वायरस से बचने का एक ही रास्ता है.. घर मे रहना... अनावश्यक घर से बाहर..न निकले..खाद्य पदार्थ मे जो जरूरत हो हम उसे पहुचायेंगे.. इस मुसीबत मे हम सब एक दूसरे के साथ है।
.कहां कि. जरूरतमंद गरीबो को बाइक से आटा, दाल,नमक, चावल तेल इत्यादि पहुचाया जा रहा,  अरविन्द पाण्डेय.... 9452475001......


 


.