कोरोना युद्ध:: भारत देश के राज्यों की पुलिस अपना फर्ज निभाने मे अव्वल, माला फूल से हो रहा स्वागत,नेवढिया पुलिस का ग्रामीणों ने किया सम्मान

 जौनपुर। कोरोना की त्रासदी इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। आतंक का आलम है कि अदृश्य दुश्मन से निपटने के लिए पूरा प्रयास चल रहा है। लेकिन इसके खुरापात में कमी नहीं आ रही है कब एक शरीर से दूसरे शरीर मे प्रवेश कर व्यक्ति को संक्रमित कर जाय जांच के बाद ही पता चलता है कि कोरोना पाजटिव है या निगेटिव है। महामारी के फैलाव को रोकने के लिए भारत के सभी राज्यों के पुलिस की भूमिका बंदनीय है। पुलिस और पब्लिक के संबंध पहले उतने अच्छे नहीं थे जितना होना चाहिये।  लेकिन  आज कोरोना वायरस की देन है जनता को यह समझ में आ गया पुलिस हमारी रंछक है न कि भंछक, 


पुलिस का सेवा धर्म जनता के साथ खास है मुसीबत चाहे जैसी हो पुलिस कभी भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हटी है। डटी तो डटी रही। चाहे जितना बड़ा तूफान हो,मुकाबले के लिये तैयार रहती है। कोरोना वायरस की देन है नये भारत की शुरुआत हो गयी है। पुलिस से जनता अति प्रसन्न होकर माला पहना रही है फूल की वर्षा कर रही है यह बदलते भारत की तस्वीर है,देश के राज्यों से ऐसे तमाम समाचार देखने और पढ़ने को मिले जिसमें पुलिस को अपना कर्तव्य निभाने के लिये जनता ने फूल रुपी प्रेम की वर्षा की। जनता ने देखा लाकडाउन में लोग घरों में है पुलिस रात दिन एक करके कोरोना से युद्ध लड़ रही है साथ ही गीत,संगीत के अलावा तमाम प्रकार के तरीकों को अपना कर जनमानस को जागरूक कर रही है।  उत्तर प्रदेश


  पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है, मुस्तैदी इतनी की लाकडाउन का पालन जबरजस्त तरीके से हो रहा। जरा सी जिसनें इधर,उधर भटकने की कोशिश की उसे बखूबी समझ में आ गया दोबारा वह घर से निकलने की कोशिश नहीं की। जौनपुर पुलिस कोरोना से जंग में सबसे आगे है। संक्रमण की भयावहता को रोकने में बखूबी अपना फर्ज निभा रही है। जनमानस को जागरूक कर रही है। भूखे,प्यासे को भी अन्न जल उपलब्ध करा रही है। अभी जागरूकता,सतर्कता बहुत जरुरी है। कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है,संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है, ग्रामीणों ने जिले  की नेवढ़िया पुलिस को माला पहनाकर स्वागत किया है
नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र मे भ्रमण के लिए निकले थे ज्यो ही जयसिंहपुर गाँव मे पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को निवेदन कर रुकवा लिया गाड़ी में बैठे थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया । ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है वही पुलिस हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिये दिन रात मेहनत कर रही है जो स्वागत योग्य है । इसलिए इनका सम्मान करना अति आवश्यक है। जेडी सिंह